Sri Lanka great Kumar Sangakkara has reacted to the shocking allegations made by Former Sri Lanka Sports Minister Mahindananda Aluthgamage that the ICC Word Cup final in 2011 was fixed. "The 2011 Cricket World Cup final was fixed. I stand by what I say. It took place when I was the minister of sports. However, I do not wish to expose details for the sake of the country. The game against India in 2011, the game we could have won, was fixed," Aluthgamage told Sri Lankan news channel News 1st.
28 साल बाद भारत ने साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धोनी सेना ने श्रीलंका को हराकर विश्वकप ट्रॉफी उठायी. अब श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री ने ये कहकर चौंका दिया है कि वो फाइनल मुकाबला जो भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. वो फिक्स था. विश्वास करने वाली बात ही नहीं है. फिर भी बयान दिया है तो विवाद तो पैदा ही होना तय है अब. साल 2011 में अलुठगमागे श्रीलंका के खेल मंत्री थे. उन्होंने बिना किसी सबूत के यह आरोप लगाया है. अलुठगमागे ने कहा है कि वह अपने इस बयान की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. अलुठगमागे ने कहा कि वो इस बारे में और कोई खुलासा नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें अपने देश की इज्जत की चिंता है.
#KumarSangakkara #TeamIndia #ICC